
श्रीनगर गढ़वालः उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या की है। छात्रा का शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ था। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान शोध संस्थान (मेडिकल कॉलेज) श्रीनगर के हॉस्टल की है। जहां पीजी एनाटॉमी प्रथम वर्ष की 27 वर्षीय छात्रा का शव पंखे पर फंदे से लटका मिला। इस दौरान छात्रा के कॉलेज नहीं जाने को लेकर केयर टेकर ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। बताया गया कि छात्रा का कमरा अंदर से बंद था। केयर टेकर ने सूचना चिकित्सा अधीक्षक को दी। वह तत्काल छात्रावास पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो छात्रा का शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। छात्रा के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। मृत छात्रा की पहचान आकृति श्रेया पुत्री अशोक कुमार रांची, झारखंड के रूप में हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



