रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: खराब मौसम के बावजूद सेना ने 11 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

देहरादून: उत्तरकाशी के धराली गांव में आई भीषण आपदा के बाद गंगोत्री क्षेत्र में फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने का अभियान युद्धस्तर पर जारी है। इसी कड़ी में, आज वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर द्वारा 11 तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू कर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया।
आपदा प्रबंधन टीम के अनुसार, यह रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण था, लेकिन वायुसेना के जवानों ने खराब मौसम और मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद फंसे हुए लोगों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। ये सभी तीर्थयात्री गंगोत्री धाम की यात्रा पर गए थे और भूस्खलन व सड़क मार्ग बंद होने के कारण वहां फंस गए थे।
वरिष्ठ अधिकारी कर रहे निगरानी
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार निगरानी कर रहे हैं। विभिन्न एजेंसियों, जिनमें यूकाडा (उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी) और सेना शामिल हैं, के हेलीकॉप्टर इस अभियान में जुटे हुए हैं।
पुनर्वास और राहत कार्य जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही धराली आपदा से प्रभावित लोगों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कर चुके हैं। उन्होंने पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 5 लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि और मृतकों के परिजनों को भी 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, पुनर्वास और स्थायी आजीविका के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है।
राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने बताया कि जब तक सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित नहीं निकाल लिया जाता, तब तक यह अभियान जारी रहेगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे तीर्थयात्रियों के लिए आगे की यात्रा और चिकित्सा सहायता की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।



