देहरादून

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने किया दीपावली विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ

बाल देखरेख संस्थाओं और महिला गृहों की प्रतिभा को मिला मंच, कौशल विकास पर जोर

Listen to this article

देहरादून, 9 अक्टूबर 2025 (सू. ब्यूरो)
मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय परिसर में आयोजित राजकीय बाल देखरेख संस्थाओं के बच्चों एवं राजकीय महिला गृहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन करते हुए उन्होंने बच्चों और महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की सराहना की और कहा कि यह पहल आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।


बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय बाल देखरेख संस्थाओं में रहने वाले बच्चों के लिए कौशल विकास से जुड़े प्रशिक्षण की नियमित और स्थायी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना अत्यंत आवश्यक है

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।


महिलाओं की प्रतिभा को मिला मंच

दीपावली के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग द्वारा “आलम्बन आउटलेट सेंटर” के माध्यम से आयोजित इस प्रदर्शनी में महिला गृहों की संवासिनियों द्वारा निर्मित आकर्षक उत्पाद जैसे — मोमबत्तियाँ, करवे, दीये, चित्रकला, तोड़न, भीमल पेंटिंग और ऐंपण कला से बने हस्तशिल्प प्रदर्शित किए गए।

मुख्य सचिव ने इन उत्पादों की गुणवत्ता संवर्द्धन और व्यावसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, ताकि इन उत्पादों को बाजार स्तर पर पहचान मिल सके और संवासिनियाँ आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।


प्रदर्शनी 17 अक्टूबर तक

यह प्रदर्शनी आगामी 17 अक्टूबर 2025 तक सचिवालय परिसर में आयोजित रहेगी, जहाँ आमजन इन उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए आ सकते हैं।


उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के सचिव श्री चन्द्रेश यादव, निदेशक श्री बी.एल. राणा, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती अंजना गुप्ता, राज्य नोडल अधिकारी सुश्री आरती बलोदी, जिला परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती मीना बिष्ट एवं कार्यक्रम प्रबंधक प्रीति उपाध्याय उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button