पहाड़ी दरकने से भरभराकर गिरा मलबा, कई वाहन दबे; दो घायल

देवप्रयागः उत्तराखंड की संगम नगरी देवप्रयाग में सोमवार को भारी बारिश के चलते भीषण भूस्खलन हुआ। संगम क्षेत्र से सटे पौड़ी बहा बाजार में पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। जिसकी चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। जबकि कई वाहन दबे है।
इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची है। टीमों ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। पौड़ी-राजमार्ग पर मलबा जमा होने से यातायात भी प्रभावित हुआ। जिसे सुचारु करने के लिए जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का कार्य जारी है।
प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि मानसून के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के समय सतर्क रहें। बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं लगातार हो रही हैं। किसी भी अनहोनी से बचाव के लिए सावधानी बरतें।