उत्तराखंडक्राइम

रास्ते के विवाद में दो भाइयों में हुआ झगड़ा, एक की मौत; हार्ट अटैक का अनुमान

Listen to this article

देहरादून:  शिमला बाइपास रोड स्थित गोरखपुर में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई की मौत हो गई। हालांकि मृत्यु के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। प्राथमिक पड़ताल के आधार पर पुलिस पप्पू की मौत हार्ट अटैक से होना मान रही है। इस मामले में पप्पू के स्वजनों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। सोमवार को पोस्टमार्टम होने के कारण मृत्यु के असली कारणों का पता चल सकेगा।

पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर स्थित सीमेंट रोड पर राजू और पप्पू दोनों भाइयों के मकान की एक ही दीवार है। मकान के रास्ते को लेकर दोनों भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था।

रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे बन हुए हैं और इन दिनों बरसात के कारण इन गड्ढों में पानी जमा हो रहा है। पप्पू ने दो दिन पहले गड्ढों में मलबा भरवाया था। इसके बाद पप्पू का भाई राजू रविवार सुबह मलबे की ट्रॉली लेकर पहुंचा।

-रास्ते पर मिट्टी डालने को लेकर हुआ था विवाद

राजू ने यहां मलबा भरवाना शुरू किया तो पप्पू के बेटे ने वहां पर अपनी बुलेट खड़ी कर दी। इसे लेकर मजदूर पप्पू के घर पहुंचे और बुलेट हटवाने के लिए कहा। काफी देर तक कोई बाहर नहीं आया तो राजू खुद बुलेट हटाने लगे।

-बुलेट नीचे गिरने पर होने लगा झगड़ा

इस दौरान बुलेट का स्टेंड मिट्टी में धंस गया और बुलेट नीचे गिर गई। यह देखकर पप्पू और उनके परिवार वाले बाहर आ गए। इसी बात पर गुस्सा होकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। एक दूसरे के साथ गाली गलौज और धक्का मुक्की भी हुई। इसमें 60 वर्षीय पप्पू सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

-हार्ट अटैक से मौत का अंदेशा

इंस्पेक्टर चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक दृष्टयता चिकित्सक इसे हार्ट अटैक से मौत होना मान रहे हैं, क्योंकि शरीर में कोई बड़ी चोट नजर नहीं आई। मृत्यु की असल वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी। परिवार वाले बता रहे हैं कि पप्पू को पहले से ही दिल की बीमारी थी। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से ही उनकी मौत हुई है। दूसरी ओर मृतक पप्पू के स्वजनों की ओर से हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है जिसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button