उत्तराखंडक्राइम

वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी : यहाँ अवैध लीसा का भंडाफोड़

Listen to this article

नैनीताल ब्रेकिंग।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

नैनीताल हल्द्वानी मार्ग स्थित सलड़ी गांव के पास अवैध लीसा का भंडाफोड़,वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी।

नैनीताल हल्द्वानी मार्ग स्थित सलड़ी गांव के पास तराई पूर्वी वन प्रभाग की एसओजी टीम और नैनीताल वन प्रभाग की वन विभाग की टीम ने की संयुक्त रूप से अवैध लीसा के कारोबार पर की बड़ी कार्रवाई,

वन विभाग की टीम को देख तस्कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर लीसे से लदे कंटरों को झाड़ियों में फेंककर हुए फरार, फरार तस्करों की चल रही है धरपकड़।

पहाड़ से हल्द्वानी की ओर आ रही थी लीसे से लदी पिकअप कार , मुखबिर ने तराई पूर्वी वन विभाग की एसओजी टीम को दी सूचना, जिसके बाद तराई पूर्वी वन विभाग की एसओजी ने टीम को जगह-जगह किया तैनात,देर रात मुखबिर से दूबरा सूचना मिली की लीसे से लदी पिकअप कार खड़ी के सलड़ी गांव के आसपास, सर्किल क्षेत्र ना होने पर एसओजी टीम ने नैनीताल वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी से किया संपर्क,वन क्षेत्राधिकारी को दी पूरे मामले की जानकारी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची नैनीताल वन विभाग की टीम,वन की टीम को देखकर लीसा तस्कर मौके से हुएं फरार,लीसा से लदी पिकअप कार को किया बुरी तरह क्षतिग्रस्त, पिकअप कार को वन विभाग ने लिया अपने कब्जे में।

मुखबिर की खास सूचना पर की दोनों ही डिवीजन की वन विभाग की टीम ने कार्रवाई,वन विभाग ने पिकअप कार को कब्जे में लेकर भारी मात्रा लीसा किया बरामद,वन विभाग की इस कार्रवाई से लीसा तस्करों में मचा हड़कंप।

Related Articles

Back to top button