
रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने उधम सिंह नगर से हथियारों के अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि ये हथियार तस्कर विदेश में बैठे अपने आका के इशारे पर हथियारों की तस्करी करता था।
न्यूजीलैंड में बैठे आका के इशारे पर हथियार तस्करी:
न्यूजीलैंड में बैठे अपने आका के इशारे पर हथियारों की सप्लाई देने वाले एक सप्लायर को उत्तराखंड STF की कुमाऊं टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 32 बोर की दो ऑटोमेटिक पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद की गई हैं। आरोपी के खिलाफ थाना ITI में मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया गया है।
एसटीएफ ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया:
उत्तराखंड STF और थाना ITI पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हथियारों के अन्तरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, 2 मैगजीन बरामद हुई हैं। गिरफ्तार आरोपी न्यूजीलैंड में बैठे अपने आका के निर्देश पर हथियारों की सप्लाई करता है। दरअसल STF टीम को सूचना मिली थी कि थाना ITI क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई होने जा रही है। टीम को मिले इनपुट के माध्यम से टीम ने थाना पुलिस के साथ मिल कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हर्ष शर्मा निवासी निवासी आर्य नगर वार्ड नंबर 18, डॉक्टर सिंह वाली गली, थाना कोतवाली काशीपुर, को गिरफ्तार किया गया।
हथियार तस्कर के पास से 2 ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद:
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 2 ऑटोमेटिक पिस्टल सहित 2 मैगजीन बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने बताया कि न्यूजीलैण्ड में बैठे गुरविंन्दर सिंह बाजवा उर्फ गूरी के निर्देश पर वह अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। इससे पूर्व भी कई बार वह अवैध हथियारों की सप्लाई कर चुका है। घटना में न्यूजीलैंड कनेक्शन प्रकाश में आया है। इस पर टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपी को जिला ऊधमसिंह नगर के थाना आईटीआई में दाखिल कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।