
देहरादून: कांवड़ यात्रा के बीच हरिद्वार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पहले पति की मौत के बाद महिला ने दूसरी शादी की और फिर प्रेमी के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगवा दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि, पथरी थाना क्षेत्र में बीती 14 जुलाई को आम के बाग में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त ई-रिक्शा चालक प्रदीप (48) पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव अंबुवाला थाना पथरी के रूप में हुई थी। प्रदीप की गला घोंटकर हत्या की गई थी। मुखबिर से पता चला कि प्रदीप की पत्नी रीना (36) के पहले पति की बीमारी से मौत हो गई थी और रीना ने करीब 10 साल पहले प्रदीप से शादी की थी। रीना का गांव के ही सलेक चंद (45) से प्रेम प्रसंग था। प्रदीप की हत्या के बाद से सलेक गायब है।
इस इनपुट पर थानाध्यक्ष पथरी मनोज नौटियाल ने रीना से गहन पूछताछ की तो उसने वैवाहिक जीवन से असंतुष्ट होकर प्रेम प्रसंग के चलते षड्यंत्र रचकर प्रेमी के हाथों पति की गला घोंटकर हत्या कराना स्वीकार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि सच्चाई सामने आने पर हत्यारोपी प्रेमी सलेक को भी लक्सर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
– तीजे के बाद बसानी थी नई दुनिया
पुलिस के अनुसार, रीना की पहले पति से तीन बेटियां जबकि प्रदीप से दो संतान हुईं। बच्चों के सिर से पहले पिता का साया उठा तो अब मां के गिरफ्तार होने से पांचों बच्चों का भविष्य अधर में नजर आ रहा है। वहीं, रीना और सलेक की प्लानिंग थी कि प्रदीप के तीजे के बाद वे हरिद्वार छोड़कर किसी दूसरे राज्य में जाकर शादी कर लेंगे लेकिन पुलिस के खुलासे ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।



