
हल्द्वानी: गांव की सरकार के लिए चुनाव प्रक्रिया ने एक कदम और तय कर लिया है। हल्द्वानी ब्लॉक के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। अब 28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों ने चुनाव चिह्न के साथ प्रचार तेज कर दिया है।
विकासखंड कार्यालय हल्द्वानी में सुबह से ही प्रत्याशियों की भीड़ रही। नामांकन होने के करीब 16 दिन बाद भी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न नहीं मिले थे। शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न देने का काम शुरू कर दिया गया है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि हल्द्वानी ब्लॉक में प्रधान पद के लिए 60 सीटें है। इनमें 176 को चुनाव चिह्न आवंटित हुए हैं। प्रधान पद के लिए कुल 208 लोगों ने नामांकन कराए थे। इनमें एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया था जबकि 26 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए थे। साथ ही पांच प्रधान प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध हो गया है। अब 55 सीटों पर ही चुनाव होंगे। बीडीसी में 134 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए गए हैं।
ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 39 है। इन पदों के लिए 146 प्रत्याशियों ने नामांकन कराए थे। एक नामांकन निरस्त हुआ और 10 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए थे। साथ ही एक प्रत्याशी का चुनाव निर्विरोध हो गया। अब कुल 38 सीटों पर चुनाव होंगे। ग्राम सभा सदस्यों के लिए कुल 16 प्रत्याशियों को ही चुनाव चिह्न दिए गए हैं। 560 ग्राम सभा सदस्यों के पद में 375 प्रत्याशियों के नामांकन हुए थे। 18 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए थे।
10 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए और 314 प्रत्याशी निर्विरोध ही चुन लिए गए। चुनाव अधिकारियों के अनुसार ग्राम सभा सदस्यों में 230 सीटें ऐसी हैं, जिन पर कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है। इन सीटों पर चुनाव बाद में कराए जाएंगे क्योंकि एक ग्राम सभा के संचालन के लिए एक निश्चित संख्या में ग्राम सभा सदस्यों के पदों का भरा होना भी जरूरी है। रिटर्निंग ऑफिसर दिनेश रावत ने बताया कि बेहद ही शांति के साथ चुनाव-चिह्नों का आवंटन हो गया है। अब हमारा पूरा ध्यान मतदान के लिए पूरी तैयारी करना है।