उत्तराखंड
उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 16 जुलाई को देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर, चम्पावत और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।



