उत्तराखंड
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में तेज बारिश येलो अलर्ट जारी

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का दौर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसी बीच आज भी राज्य के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होगी। इसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के जनपद देहरादून, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे बिगड़ते मौसम में लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। ताकि कोई भी अनहोनी से बचा जा सके। मैदानी जिलों की बात करें तो उधम सिंह नगर में कई स्थानों पर तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने और हल्की बारिश होने की संभावना है। राजधानी देहरादून में भी शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेगे।