अमेरिका का भारत पर 25% अतिरिक्त शुल्क लागू, ट्रंप ने और सख्ती के दिए संकेत

दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय वस्तुओं के अमेरिका में प्रवेश पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क आज से लागू हो रहा है। इसी बीच अब ट्रंप ने भारत पर 50% तक बेसलाइन टैरिफ लगाने के बाद ये संकेत दिए हैं कि वह अगले सेक्शन में नेक्स्ट दौर जल्द शुरू कर सकते हैं। 8 घंटे पहले भारत पर टेरिफ लगाने के बाद एक पत्रकार से बात करते हुए ट्रंप ने ये जवाब दिया है कि अभी तो सिर्फ 8 घंटे हुए हैं देखते रहिये क्या होता है आपको ये सेकंडरी सेक्शन में मिलेगा।
भारत ने बताया अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण
भारत ने भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क (टैरिफ) लगाने के अमेरिका के कदम को बुधवार को “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण” करार दिया। नयी दिल्ली की यह तीखी प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के कुछ देर बाद आई, जिसके तहत पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद भारत के रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखने का हवाला देते हुए नया शुल्क लगाने की बात कही गई है।
भारत पर नया शुल्क लागू
नया शुल्क ट्रंप प्रशासन की ओर से पहले घोषित 25 फीसदी ‘टैरिफ’ के अतिरिक्त है। ट्रंप के इस आदेश के बाद कुछ छूट प्राप्त वस्तुओं को छोड़कर, भारतीय वस्तुओं पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो जाएगा। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।



