उत्तराखंड
मानवीयता की मिसाल: पुलिस की तत्परता और सहयोग से विदेशी मेहमान को मिला भारत में भरोसा

नैनीताल: कालाढूंगी पहुँची रूस मूल की एक युवती को जब सफर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा, तो नैनीताल पुलिस ने तुरंत उसकी मदद कर मानवीयता और अतिथि देवो भवः की मिसाल पेश की। पुलिस की तत्परता और सहयोग से युवती को न सिर्फ सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया गया, बल्कि उसने भारतीय पुलिस के प्रति तहे दिल से आभार भी जताया।
मिली जानकारी के अनुसार, रूस की रहने वाली यह युवती कालाढूंगी क्षेत्र में थी और यात्रा के दौरान किसी मुश्किल में फंस गई। उसकी परेशानी को समझते हुए, नैनीताल पुलिस ने बिना किसी देरी के कार्रवाई की। पुलिसकर्मियों ने न केवल उसे सुरक्षित महसूस कराया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि वह अपने अगले पड़ाव तक बिना किसी बाधा के पहुंच सके।



