राष्ट्रीय
लापता हुआ BSF का जवान: बटालियन मुख्यालय से गायब हुआ सुगम चौधरी

श्रीनगर : जम्मू.कश्मीर के श्रीनगर में बीएसएफ के एक जवान के लापता होने की खबर सामने आई है। बटालियन ने जवान के लापता होने के बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है।
जवान का नामरू सुगम चौधरी
लापता होने का स्थानरू 60वीं बटालियन मुख्यालयए पंथाचौक
लापता होने की तारीखरू 31 जुलाईए 2025 की देर रात
बीएसएफ ने जवान की तलाश में एक अभियान भी चलाया थाए लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हैय इससे पहले भी जवानों के लापता होने की खबरें सामने आ चुकी हैं। इस घटना ने सुरक्षा बलों में मानसिक स्वास्थ्यए सुरक्षा प्रोटोकॉल और निगरानी प्रणालियों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।