उत्तराखंड

14वीं वाहिनी के जवानों तथा “सोसायटी फार इनवायरनमेंट एण्ड रूरल डेवलपमेंट ” के पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण

Listen to this article

देहरादून : हरेला पर्व के तहत उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस वर्ष की थीम “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ” के तहत पौधा रोपित करने व पूरे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम में सीमांत मुख्यालय,एस.एस.बी. रानीखेत (उत्तराखंड), एस.एस.बी.कैम्प डोइवाला देहरादून स्थित 14वीं वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों के साथ प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने का संकल्प लिया। पर्यावरणविद डाo अनिल प्रकाश जोशी के संरक्षण में कार्यरत “सोसायटी फार इनवायरनमेंट एण्ड रूरल डेवलपमेंट ” के तत्वावधान में सोसायटी द्वारा 14वीं वाहिनी को पौधे उपलब्ध कराए गए।

जिसमें पौधारोपण अभियान-2025 के तहत द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में उप कमांडेंट टी.एस.खोंगसाई, निरीक्षक सुशील कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक सतीश बहुगुणा व 14वीं वाहिनी के जवानों तथा “सोसायटी फार इनवायरनमेंट एण्ड रूरल डेवलपमेंट ” के पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर सोसायटी के अजय कृष्ण कृष्ण भटारा(विथि सलाहकार), जंग बहादुर सिंह पथनी, कुंवर सिंह चौहान, चेतन सिंह, दीपांशु बिष्ट आदि ने प्रतिभाग किया। द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार ने जवानों को प्रोत्साहित करते हुए यह संदेश दिया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करना है और यह हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button