
देहरादून: प्रेमनगर पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपित को साथी सहित गिरफ्तार किया। आरोपित जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद जंगल में अपने साथी को पार्टी दे रहा था। इस बीच जंगल में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को प्रेमनगर पुलिस गश्त करते हुए ढाकू वाली रोड प्रेमनगर जंगल क्षेत्र में पहुंची तो सड़क किनारे खड़े दो युवक शराब पीकर हुड़दंग क ररहे थे।
पूछताछ में एक ने अपना नाम शिवा कश्यप निवासी प्रेमनगर और दूसरे ने अभिषेक कुमार निवासी विंग नंबर 06 प्रेमनगर बताया।
पता चला कि आरोपित शिवा कश्यप दिसंबर 2024 में जानलेवा हमले के आरोप में जेल गया था। गुरुवार को जमानत पर रिहा होने की खुशी में वह अपने दोस्त को शराब पार्टी दे रहा था।



