उत्तराखंड

मौसम विभाग: उत्तराखंड में 10 अगस्त तक तेज बारिश की चेतावनी

Listen to this article

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मानों पहाड़ों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 अगस्त तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी में भारी बारिश की आशंका है। इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। वहीं, बारिश के कारण पहाड़ से मलबा आने से चार हाईवे सहित 117 सड़कें बंद है। ऐसे में लोगों को आवाजाही में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को निर्देश दिए कि प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा के द्दष्टिगत, वे अपनी पूरी टीम के साथ लगातार ग्राउंड ज़ीरो पर रहें। सीएम धामी ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण सड़कों के बाधित होने की स्थिति में उन्हें शीघ्र सुचारु किया जाए। पेयजल और विद्युत की लाइनें क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में यथाशीघ्र व्यवस्थाएं सुचारु की जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button