उत्तराखंड

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, सेना का राहत कार्य जारी, 130 लोगों से अधिक की बचाई गई जान

Listen to this article

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना ने भारी नुकसान पहुंचाया है। धराली गांव में खीरगंगा नदी में अचानक आए उफान ने पूरे क्षेत्र को तबाह कर दिया। तेज बहाव और मलबे ने 20 से अधिक होटल, मकान और होम स्टे को पूरी तरह नष्ट कर दिया। धराली, हर्षिल और सुक्खी टॉप में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। अब तक 130 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

10 लोगों की मौत, सेना के जवान लापता
इस आपदा में अब तक 10 लोगों की जान चली गई है, जबकि सेना के 10 जवान समेत कई लोग अभी भी लापता हैं। सेना की 14वीं राजरिफ बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन के नेतृत्व में 150 जवान राहत कार्यों में जुटे हैं। स्टेट कंट्रोल रूम से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

धराली गांव का आधा हिस्सा मलबे में दबा
धराली, गंगोत्री धाम से 20 किमी पहले स्थित एक प्रमुख पड़ाव है। इस आपदा में गांव का आधा हिस्सा मलबे और कीचड़ में दब गया। बाढ़ और मलबे के तेज बहाव ने कई मंजिला इमारतों को ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया। अधिकारियों के मुताबिक, खीरगंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने की वजह से यह विनाशकारी बाढ़ आई, जिसने धराली और सुक्खी गांव को अपनी चपेट में लिया।

खराब मौसम ने बढ़ाई बचाव कार्यों की मुश्किलें
खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्यों में बाधाएं आ रही हैं। पूरे उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आई हैं। एसडीआरएफ ने मृतकों की खोज के लिए शव खोजी कुत्तों की पहली टीम तैनात करने का निर्णय लिया है। दिल्ली से कुत्तों की एक जोड़ी हवाई मार्ग से लाई जाएगी, जबकि तीन अन्य टीमें, प्रत्येक में 35 बचावकर्मी, घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।

हर्षिल आर्मी कैंप में भी नुकसान
हर्षिल के आर्मी कैंप में भी भारी तबाही हुई है, जहां हैलीपैड पानी में डूब गया। हरिद्वार में भीमगौड़ा टनल के पास रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग बाधित हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्थिति की जानकारी ली और प्रभावितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button