
देहरादून: पुलिस ने वाहन चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं को सुलझाते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नितिन थापा (19) के रूप में हुई है, जो नकरौंदा, रायपुर का रहने वाला है।
पुलिस ने उसे मालदेवता रोड से चोरी की एक स्कूटी के साथ पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने रायपुर और डालनवाला इलाके से दो और स्कूटियां चुराने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने केशरवाला जंगल से बाकी दो चोरी की स्कूटियां भी बरामद की हैं।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। इस गिरफ्तारी से शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगने की उम्मीद है।



