राजीव गांधी को श्रद्धांजलि: ‘वीर भूमि’ पहुंचे कांग्रेस नेता, मोदी ने भी किया याद

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर देश भर में उन्हें याद किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था और उनके जन्मदिन को हर साल ‘सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि।”
–कांग्रेस नेताओं ने वीर भूमि पर दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में राजीव गांधी की समाधि ‘वीर भूमि’ पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाड्रा, के.सी. वेणुगोपाल और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
–कांग्रेस नेताओं ने किया योगदानों को याद
कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के देश के लिए किए गए महत्वपूर्ण योगदानों को याद किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने भारत में सूचना-प्रौद्योगिकी और दूरसंचार क्रांति की नींव रखी। उनके कार्यकाल में 18 साल के युवाओं को मतदान का अधिकार मिला और पंचायती राज को मजबूत किया गया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि राजीव गांधी की शिक्षाएं और देश के लिए उनके सपने उनकी प्रेरणा हैं।



