उत्तराखंड
उत्तरकाशी आपदा राहत कार्य: हर्षिल व गंगोत्री क्षेत्र से यात्रियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आई भीषण आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। धराली, हर्षिल और गंगोत्री जैसे प्रभावित क्षेत्रों में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। देहरादून जिला प्रशासन ने इस काम में पूरी मुस्तैदी दिखाई है। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, सहस्त्रधारा हेलीपैड और एम्स ऋषिकेश में 10 नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि रेस्क्यू किए गए लोगों को हर संभव मदद मिल सके। इन अधिकारियों की टीम की निगरानी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीडीओ अभिनव शाह कर रहे हैं। वायुसेना के चिनूक और MI-17 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल फंसे हुए लोगों को हर्षिल से देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। अब तक 70 लोगों को सुरक्षित रूप से देहरादून लाया जा चुका है। एयरपोर्ट पर राहत सामग्री और मशीनरी भी चिनूक हेलीकॉप्टरों के जरिए हर्षिल पहुंचाई जा रही है। राज्य आपदा प्रबंधन के अनुसार, अब तक गंगोत्री और आसपास के इलाकों से 274 लोगों को हर्षिल लाया गया है और वे सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और कई अन्य राज्यों के तीर्थयात्री शामिल हैं। इन यात्रियों को हर्षिल से उत्तरकाशी और देहरादून लाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा, आज तक कुल 135 लोगों को सुरक्षित रूप से हर्षिल से बाहर निकाला गया है, जिनमें से 100 को उत्तरकाशी और 35 को देहरादून भेजा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं। इस संकट की घड़ी में सरकार, जिला प्रशासन, ITBP और NDRF जैसी सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। आपदाग्रस्त लोगों ने सरकार की इस त्वरित कार्रवाई के लिए “थैंक्यू सीएम सर” कहकर आभार व्यक्त किया।



