देहरादूनः उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे पर एक सेना की बस पलट गई, जिसमें 7 जवान घायल हो गए हैं। यह हादसा बुधवार सुबह चमोली जिले के सोनला क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के अनुसार, जोशीमठ से रायवाला जा रही प्राइवेट कंपनी की इस बस में कुल 31 सेना के जवान सवार थे। सोनला के पास अचानक चालक ने संतुलन खो दिया और बस पहाड़ी से टकराकर पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया। घायल जवानों को तत्काल एम्बुलेंस से कर्णप्रयाग के उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड़ ने अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों का हालचाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि ज्यादातर जवानों को हल्की चोटें आई हैं।