नवगठित जिला टीमों को बधाई,27 की हैट्रिक में जुटें : भट्ट

देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सभी नवमनोनित जिला पदाधिकारी को बधाई देते हुए, सेवा पखवाड़े की तैयारियों में जुटने का आह्वाहन किया है। उन्होंने कहा, सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाली आप वही कोर टीम है, जिसे राज्य में कमल की हैट्रिक के मिशन 2027 को सफल बनाने में अहम भूमिका निभानी है।
उन्होंने अब तक घोषित 16 सांगठनिक जिलों के 273 पदाधिकारियों के नाम जारी शुभकामना संदेश में, सबको पार्टी और सरकार की सफलता में महत्वपूर्ण इकाई बताया। आप सब की योग्यता क्षमता कर्मठता और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए यह दायित्व दिया गया है। पार्टी नेतृत्व की अपेक्षा है कि समस्त कार्यकर्ताओं का सहयोग लेते हुए आप सभी संगठन की गतिविधियों को जनमानस के बीच ले जायेंगे।
ताकि पार्टी के विचारों और नीतियों से अधिक से अधिक लोग राष्ट्र निर्माण में जुटें। हाल फिलहाल हमारा सबसे पहला लक्ष्य है, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में सफलतापूर्वक मनाना। इसमें हमारी कोशिश होनी चाहिए कि अधिक से अधिक लोग सेवा के कार्यक्रमों में सहभागी बने। वहीं जहां-जहां आपदा का प्रभाव है वहां इन कार्यक्रमों को हमे पीड़ितों की मदद और राहत का सबसे बड़ा आधार बनाना है। प्रदेश स्तर पर सेवा कार्यक्रमों की रचना तैयार हो चुकी है जिसे शीघ्र जिलों में कार्यशालाओं के माध्यम से आप सभी से शीघ्र साझा किया जाएगा।