स्पोर्ट्स

यूपी के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, क्वालीफाइंग राउंड में जीत हासिल कर अगले चरण में बनाई जगह

Listen to this article

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रमुख खिलाड़ियों ने डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल और युगल दोनों वर्गों में तीसरे राउंड में प्रवेश किया है। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमतीनगर विनय खंड स्टेडियम और विजयंत खंड के बैडमिंटन कोर्ट पर हुए मुकाबलों में यूपी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। पुरुष एकल में यूपी के भव्य बघेल ने महाराष्ट्र के अनुष गांधी को 15-4, 15-8 से मात दी। इसी श्रेणी में शिवम श्रीवास्तव, गुरप्रीत कुमार, दिविज सिंह, शांतनु शर्मा, हर्षित तोमर और अंश विशाल गुप्ता समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी विजयी रहीं। आकाश सिंह, हुसैन अंसारी, निपुन त्यागी, भूमेश उतरानी और वेदांश को दूसरे राउंड में वाकओवर मिला।महिला एकल में स्नेहा सिंह ने महाराष्ट्र की सान्वी को 15-12, 15-16 से हराया, जबकि सिमरन चौधरी ने पंजाब की असप्रीत कौर को 15-16, 15-10 से मात दी। पुरुष युगल मुकाबलों में भी यूपी के शिवम श्रीवास्तव व प्रदीप चौधरी, शशिकांत राठी व अभय सिंह की जोड़ी ने तीसरे दौर में प्रवेश किया। रजत भारद्वाज व अयान खान (राजस्थान/यूपी), प्रदीप चौधरी व शिवम श्रीवास्तव, शशिकांत राठी व अभय सिंह, प्रीत सचदेवा व अभिलाव, अंकित कुमार व प्रतीक श्रीवास्तव और कपिल चौधरी व पीयूष कुमार ने भी जीत हासिल की। क्वालीफाइंग मुकाबलों में यूपी के खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल से प्रतियोगिता में अपनी पकड़ मजबूत की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button