उत्तराखंड

राजधानी देहरादून में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

Listen to this article

देहरादून: राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों शुरू हो गई है। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में मंगलवार को ऋषिपर्णा सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यालयों में सुबह 9ः00 बजे ध्वजारोहण होगा। देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में मा0 मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे। पुलिस बैंड के साथ राष्ट्रीय गान सहित पुलिस, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, प्रांतीय रक्षक दल की टुकड़ी द्वारा परेड के साथ सलामी दी जाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राज्य आंदोलनकारियों, खिलाड़ियों और उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में आयोजित कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के प्रमुख चौराहों पर 14 अगस्त की सायं 6 बजे से लाउडस्पीकर के माध्यम से देश भक्ति गीतों का प्रसारण के साथ सरकारी भवन एवं इमारतों को एलईडी बल्बों से प्रकाशित किया जाए। शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 7.00 बजे प्रभात फेरी निकालने के बाद विद्यालयों में विचार गोष्ठी, निबंध, खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राज्य आंदोलनकारियों, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, महानुभावों एवं गणमान्य नागरिकों को समय पर निमंत्रण पत्र प्रेषित किए जाए। पुलिस विभाग को परेड व सलामी कार्यक्रम और रेखीय विभागों को कार्यक्रम स्थल पर स्वतंत्रता समारोह की अन्य व्यवस्थाओं को तय कार्यक्रम के अनुसार पूरा करने को कहा। नगर निगम को सभी पार्क, स्मारक, चौक चौराहों पर विशेष स्वच्छता और रंग रोगन करने के निर्देश दिए। कहा कि स्वाधीनता समारोह में प्लास्टिक से बनी सभी सामग्रियां प्रतिबंधित रहेंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी (प्रशा.) जय भारत, अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, एसडीएम हरिगिर, एसडीएम अपर्णा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढ़ौडियाल सहित समस्त रेखीय विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button