उत्तराखंडदेहरादून

स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 में नकल प्रकरण की जांच हेतु SIT गठित, अभ्यर्थियों व अभिभावकों से होगी सीधी बातचीत

24 सितंबर को मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर गठित हुई SIT, 27 व 29 सितंबर को हरिद्वार व टिहरी में होंगी जन संवाद बैठकें

Listen to this article

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2025 में नकल के कथित आरोपों की जांच के लिए शासन-प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिनांक 24 सितंबर 2025 को विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया गया।

एसआईटी ने अपनी जांच की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जन संवाद बैठकों का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत —

  • 27 सितंबर 2025 को हरिद्वार कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक
  • 29 सितंबर 2025 को टिहरी गढ़वाल कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक

बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

इन संवाद बैठकों में इच्छुक अभ्यर्थी, उनके अभिभावक, कोचिंग संस्थानों से जुड़े लोग और जनसरोकार से संबंधित व्यक्ति भाग लेकर अपनी शंकाएँ, प्रश्न और सूचनाएँ सीधे SIT के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी या संदेह को स्पष्ट करने का यह अवसर सभी के लिए खुला रहेगा।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि नकल संबंधी किसी भी आरोप पर गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्यवाही की जा रही है, ताकि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा न जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button