उत्तराखंडराष्ट्रीय

देहरादून में होगा 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन

13 से 15 दिसंबर 2025 तक चलेगी कॉन्फ्रेंस, जनसंपर्क का विजन 2047 और नैतिक मूल्यों पर होगा मंथन

Listen to this article

देहरादून। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) की 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन आगामी 13 से 15 दिसंबर 2025 तक देहरादून में किया जाएगा। तीन दिवसीय इस सम्मेलन की थीम होगी — “सशक्त विकास: मूल्यों के संरक्षण के साथ, जनसंपर्क का विजन 2047 के संदर्भ में।”

पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक और रायपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ. शाहिद अली ने बताया कि सम्मेलन में संस्कृति, जनसंपर्क, मीडिया स्किल डेवलपमेंट, जन संचार, नैतिकता, इमर्जिंग इंडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रेपुटेशन मैनेजमेंट और आत्मनिर्भर भारत जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।

सम्मेलन में जनसंपर्क एवं संचार क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, आईटी और मार्केटिंग विशेषज्ञ, अकादमिक प्रतिनिधि, विज्ञापन विशेषज्ञ, पत्रकार, स्वयं सहायता समूह, मास कम्युनिकेशन/पीआर छात्र और डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल्स शिरकत कर सकेंगे।

इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में पीआरएसआई नेशनल अवार्ड्स भी प्रदान किए जाएंगे। इनमें हाउस जर्नल, न्यूजलेटर, ई-न्यूजलेटर, कॉफी टेबल बुक, वार्षिक रिपोर्ट, सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया कैंपेन, कॉर्पोरेट फिल्म, पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम और केस स्टडी अवार्ड शामिल हैं। साथ ही, शिक्षा, CSR, स्वास्थ्य, रक्षा, स्किल डेवलपमेंट और साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े उत्कृष्ट प्रयासों को भी सम्मानित किया जाएगा।

विशेष रूप से, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवेयरनेस कैंपेन अवार्ड और श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह मास कम्युनिकेशन एंड पीआर टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड भी इस सम्मेलन में दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया जनसंपर्क एवं संचार के क्षेत्र में सक्रिय 70 वर्ष पुरानी राष्ट्रीय संस्था है, जिसके देशभर में 23 चैप्टर कार्यरत हैं, जिनमें रायपुर, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, जयपुर, देहरादून और शिमला जैसे शहर शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button