उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरकीपैड़ी में जीएसटी बचत उत्सव में की शिरकत

जीएसटी दरों में कमी से व्यापारियों और उपभोक्ताओं में उत्साह, ‘धन्यवाद मोदी सरकार’ बैनर के साथ जताया आभार

Listen to this article

हरिद्वार। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरकीपैड़ी बाजार में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कारोबारियों और आम लोगों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधार और विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। जीएसटी दरों में कमी से न केवल व्यापारियों बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और इससे देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव सुनिश्चित होगा।

कार्यक्रम में जीएसटी दरों में कमी से उत्साहित व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपने प्रतिष्ठानों पर ‘घटी जीएसटी मिला उपहार – धन्यवाद मोदी सरकार’ जैसे बैनर लगाकर आभार जताया। मुख्यमंत्री ने स्वयं विभिन्न दुकानों पर जन-जागरूकता से संबंधित स्टीकर लगाए और व्यापारियों को फूल भेंट कर आग्रह किया कि वे ग्राहकों तक घटे हुए जीएसटी दरों का पूरा लाभ पहुंचाएं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से स्थानीय उद्योग और कामगार मजबूत होंगे, आयात पर निर्भरता घटेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्ता, मेयर किरण जैसल, दर्जा राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, सीडीओ आकांक्षा कोंडे, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button