उत्तराखंड
नहीं थमेगा भारी बारिश का दौर, 5 अगस्त तक अलर्ट जारी

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश का दौर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मौसम विभाग द्वारा राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई जिलों में 01 से 05 अगस्त 2025 तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इस दौरान तेज गर्जना और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। निचले इलाकों में जलभराव और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका है, जिस कारण मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।