उत्तराखंड
मनसा देवी मंदिर हादसा: मृतकों की संख्या 7 हुई, AIIMS में महिला ने तोड़ा दम

हरिद्वार: प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में हुए दुखद भगदड़ हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 7 हो गई है। बताया जा रहा है कि एक घायल महिला ने ऋषिकेश स्थित एम्स (AIIMS) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान फूलमती (52) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की निवासी थीं। वह 25 जुलाई को हरिद्वार घूमने आई थीं और इसी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया था और ‘रेड जोन’ में उनका इलाज चल रहा था। दुखद बात यह है कि इस हादसे में उनके पति रामनिवेल की भी पहले ही मौत हो चुकी थी। यह हादसा मनसा देवी मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर अत्यधिक भीड़ और अफवाह के कारण हुआ था। घटना में कई अन्य श्रद्धालु भी घायल हुए थे, जिनका हरिद्वार के जिला अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना के बाद घायलों का हालचाल जाना था और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए थे। प्रशासन इस दुखद घटना के बाद भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए मंदिर परिसर और पैदल मार्गों पर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहा है।