राष्ट्रीय

तिरुवनंतपुरम-दिल्ली फ्लाइट में दिखी तकनीकी खराबी, अचानक चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा विमान

Listen to this article

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के. सी. वेणुगोपाल ने रविवार देर रात दावा किया कि तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की एक उड़ान, जिसमें वह और कई अन्य सांसद सवार थे, एक बड़े हादसे के बेहद करीब पहुंच गई थी। दूसरी ओर, एअर इंडिया ने अपने बयान में बताया कि उड़ान संख्या AI2455 को रविवार शाम तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई डायवर्ट किया गया।

वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की उड़ान AI2455 आज एक भयानक हादसे से बाल-बाल बची, जिसमें मैं, कई सांसद और सैकड़ों यात्री मौजूद थे।” उन्होंने आगे कहा, “यह यात्रा देरी से शुरू हुई और जल्द ही एक डरावने अनुभव में बदल गई। उड़ान भरते ही विमान में असामान्य झटके महसूस हुए। लगभग एक घंटे बाद कप्तान ने सिग्नल सिस्टम में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया।”

कांग्रेस नेता ने बताया, “लगभग दो घंटे तक हम चेन्नई हवाई अड्डे के ऊपर चक्कर लगाते रहे, क्योंकि उतरने की अनुमति नहीं मिली। पहली बार उतरने की कोशिश के दौरान एक डरावना पल आया, जब हमें बताया गया कि रनवे पर दूसरा विमान मौजूद है। कप्तान की त्वरित सूझबूझ से विमान ने दोबारा उड़ान भरी और सभी की जान बच गई। दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित उतर सका।”

वेणुगोपाल ने जोर देकर कहा, “हमें कप्तान की कुशलता और थोड़ी किस्मत ने बचाया। यात्रियों की सुरक्षा को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। मैं नागर विमानन महानिदेशालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुरोध करता हूं कि इस घटना की तुरंत जांच की जाए, दोषियों की जवाबदेही तय हो और ऐसी गलतियां दोबारा न हों।”

एअर इंडिया ने ‘एक्स’ पर जवाब देते हुए कहा, “हम स्पष्ट करते हैं कि तकनीकी खराबी की आशंका और खराब मौसम के कारण एहतियातन विमान को चेन्नई डायवर्ट किया गया।” कंपनी ने दावा किया, “चेन्नई हवाई अड्डे पर पहली बार उतरने की कोशिश के दौरान वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने ‘गो-अराउंड’ का निर्देश दिया था, न कि रनवे पर कोई दूसरा विमान था। हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित हैं और उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया।”

एअर इंडिया ने आगे कहा, “हम समझते हैं कि यह अनुभव परेशान करने वाला हो सकता है। मार्ग परिवर्तन से हुई असुविधा के लिए हमें खेद है, लेकिन सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

फ्लाइटरडार24 के अनुसार, एयरबस A320 द्वारा संचालित यह उड़ान दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रही। एअर इंडिया ने पहले जारी बयान में कहा था, “10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही उड़ान AI2455 को तकनीकी खराबी की आशंका और खराब मौसम के कारण चेन्नई मोड़ा गया।” कंपनी ने बताया कि विमान चेन्नई में सुरक्षित उतरा, जहां इसकी जांच की जाएगी। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, विमान ने रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी और रात करीब 10:35 बजे चेन्नई पहुंचा। हाल के हफ्तों में एअर इंडिया के कुछ विमानों में तकनीकी खराबी की घटनाएं सामने आई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button